केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जम्मू-कश्मीर के राजौरी पहुंचे। रक्षा मंत्री के दौरे के मद्देनजर राज्य में कड़ी सुरक्षा की गई है। जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती जिले पुंछ में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर राजौरी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे लिए हर सैनिक महत्वपूर्ण है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रक्षा मंत्री ने राजौरी में सैनिकों को संबोधित कर उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने पुंछ हमले में बलिदान हुआ चार जवानों को श्रद्धांजलि दी और घायलों के शीघ्र ठीक होने की कामना की। साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही आतंकियों का सफाया किया जाएगा, इस बात का उन्हें विश्वास है। राजौरी में सैनिकों को संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कहा, हमारे लिए हर सैनिक बेहद महत्वपूर्ण है, हमारा हर एक सैनिक परिवार के सदस्य के समान है। आपके ऊपर कोई नजर डाले यह हमें कतई बर्दाश्त नहीं है। इस प्रकार की घटनाओं को रोकने में सिक्योरिटी और इंटेलिजेंस एजेंसी दोनों महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसके लिए शासन की तरफ से जिस भी सहयोग की आवश्यकता होगी उसके लिए सरकार का खजाना खुला हुआ है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें