मीडिया सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू कश्मीर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यात्रियों से भरी एक बस कई फीट गहरी खाई में गिर गई है। हादसे में कई लोगों के मरने की आशंका है। हादसा नेशनल हाईवे पर राजौरी के पास अखनूर टांडा इलाके में कालीधर मंदिर के पास हुआ। बस खाई में गिरते देखकर लोग जुट गए। लोगों ने मिलकर बचाव अभियान चलाया। हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस भी हादसास्थल पर पहुंच गई है। घायलों को लोगों और पुलिस ने मिलकर चौकी चौरा और अखनूर अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि बस शिव खोरी मंदिर जा रही थी।
मीडिया की माने तो, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश नंबर की यह बस जम्मू से शिवखोड़ी को जा रही था। इस दौरान अखनूर के टूंगी मोड़ में गहरी खाई में जा गिरी। बस में लगभग 60 से अधिक यात्री सवार थे। मौके पर एसडीएम अखनूर लेख राज, एसडीपीओ अखनूर मोहन शर्मा, थानाप्रभारी अखनूर तारिक अहमद मोके पर बचाव कार्य मे जुटे हुए हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें