जम्मू में बने प्रदेश के पहले तिरुपति बालाजी के मंदिर के कपाट गुरुवार को भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंदिर का उद्घाटन किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री जी कृष्ण रेड्डी, केंद्रीय राज्य मंत्री जिंतेंद्र सिंह, सांसद जुगल किशोर शर्मा व अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। हालांकि मंदिर का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को करना था। लेकिन वे किसी कारण इस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बन पाए। गृह मंत्री अमित शाह ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोगों को मंदिर के कपाट खुलने पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि वह जब भी प्रदेश दौरे पर पहुंचेंगे तो इस मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए जरूर आएंगे।
मीडिया सूत्रों की माने तो, उत्तर भारत के लोगों की तिरुपति बालाजी मंदिर में बहुत आस्था है। ऐसे में वह जम्मू में दर्शनों के लिए सरलता से आ सकते हैं। श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु सर्वप्रथम बालाजी मंदिर के भी दर्शन करेंगे। इससे धार्मिक पर्यटन को भी मजबूत मिलेगी और जम्मू-कश्मीर के विकास की गति तेज होगी।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें