केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि जम्मू में 861 करोड़ रुपये की लागत से एक सिविल एन्क्लेव बनाया जाएगा। उन्होंने श्रीनगर हवाई अड्डे के मौजूदा टर्मिनल का विस्तार कर तीन गुना करने की घोषणा की। इस पर 15 करोड़ रूपये की लागत आयेगी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कल श्रीनगर में शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में चौथे हेली-इंडिया शिखर सम्मेलन 2022 के उद्घाटन के अवसर पर यह घोषणा की। सम्मेलन का विषय है ‘अंतिम छोर तक हेलीकॉप्टर सेवा’। शिखर सम्मेलन में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मौजूद थे।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 1947 से 2014 तक देश में केवल 74 हवाई अड्डे थे लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 141 हो गई है। पिछले सात वर्षों में इनमें 67 और हवाई अड्डे बनाए गए हैं।
News & Image Source : newsonair.gov.in