जम्‍मू-श्रीनगर राष्‍ट्रीय राजमार्ग आज दूसरे दिन भी बंद

0
206

जम्‍मू-श्रीनगर राष्‍ट्रीय राजमार्ग आज दूसरे दिन भी बंद है। कई स्‍थानों पर चट्टानें टूटकर गिरने की घटनाओं के बाद राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। इस बीच, जम्‍मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुए 835 अमरनाथ तीर्थयात्रियो के जत्‍थे को रामबन के चंद्रकोट यात्री शिविर में ठहराया गया है। इनमें 219 महिलाएं और 23 बच्‍चें शामिल हैं। राजमार्ग से मलबा हटाने का काम जारी है। जैसे ही राजमार्ग साफ होगा श्रद्धालुओं को आगे जाने की अनुमति दी जायेगी । इस बीच, बूढ़ा अमरनाथ यात्रा जम्‍मू संभाग के पुंछ जिले से शुरू हुई। एक हजार 56 तीर्थयात्रियों का पहला जत्‍था आज सवेरे बूढ़ा अमरनाथ के लिए रवाना हुआ ।

 

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here