जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे पर टोंक के समीप घाड थाना इलाके के सरोली मोड पर खड़े ट्रेलर में तेज रफ्तार रोडवेज बस ने आकर टक्कर मार दी। मीडिया की माने तो, हादसे में एक महिला हेड कांस्टेबल और एक युवक की मौत हो गई, वहीं करीब 15 से ज्यादा सवारियां घायल हो गई। जानकारी के अनुसार, कोटा डिपो की रोडवेज बस कोटा से टोंक की तरफ जा रही थी और सरोली मोड पर ओवरटेक करते समय आगे खड़े ट्रेलर से टकरा गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि रोडवेज बस कोटा आगार की है, जो कोटा से जयपुर जा रही थी। वहीं हाईवे पर ट्रेलर खड़ा था। लोगों ने बताया कि कोहरे के कारण रोडवेज बस ट्रेलर में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस ट्रेलर में फंस गई। इसमें कई लोग फंस गए। अन्य घायल सवारियों को दूनी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों से दो यात्रियों को मृत घोषित कर दिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें