मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी जयपुर की दौलतपुर थाना पुलिस ने DCP वेस्ट अमित कुमार के निर्देशन में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पंजाब निर्मित शराब से भरे हुए एक कंटेनर को बरामद किया है।
मीडिया की माने तो, कंटेनर से पुलिस ने करीब 580 अवैध शराब के कार्टून बरामद किए हैं। चिप्स की आड़ में शराब की तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पंजाब से शराब भरकर गुजरात और मुंबई में सप्लाई करने के लिए जा रहे थे। मुखबिर के जरिए पुलिस को शराब तस्करी की सूचना मिली थी, जिस पर इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। पकड़ी गई शराब की कीमत तकरीबन 70 लाख रुपये बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें