मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंडिगो की जयपुर से से कोलकाता जा रही है फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है। बताया जा रहा है कि इंडिगो फ्लाइट 6E-784 का उड़ान भरने के बाद इंजन फेल हो गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विमान में 160 यात्री सवार थे।
कोलकाता जाने वाली इंडिगो की उड़ान 22 जनवरी को हवा में तकनीकी खराबी के बाद जयपुर लौट आई। एयरलाइन के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि पायलट ने मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए तकनीकी खराबी के कारण कोलकाता जा रही इंडिगो की उड़ान 6E-784 को जयपुर में उतार दिया। बता दें कि, जयपुर से कोलकाता के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E-784 तकनीकी खराबी के कारण जयपुर लौट आई। फ्लाइट के मिड एयर में इंजन फेल होने के कारण उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें