मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार की और पिछले कुछ वर्षों में रोजगार मेलों का आयोजन किया गया है। इन रोजगार मेलों में सरकारी नौकरी के लिए चयनित युवाओं को पीएम मोदी ने नियुक्ति पत्र सौंपे हैं। ठीक उसी तरह अब राजस्थान में सीएम भजनलाल शर्मा सरकारी नौकरी में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। वहीं इसी क्रम में आज भजनलाल शर्मा जयपुर में सरकारी नौकरी के लिए चयनित युवाओं को जॉइनिंग लेटर देंगे। साथ ही जयपुर के अलावा जिस शहर से युवा चयनित होगा सीएम भजनलाल शर्मा उससे वीडियो कॉन्फ्रेंस के लिए जुड़ेंगे और जॉइनिंग लेटर देंगे।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के हाथों जॉइनिंग देने की शुरुआत होगी। जयपुर में मानसरोवर के टैगोर स्कूल ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय समारोह में सीएम भजनलाल शर्मा सरकारी नौकरी में चयनित युवाओं को जॉइनिंग लेटर सौंपेंगे। साथ ही सीएम शर्मा का एक बधाई पत्र और एक बुकलेट भी चयनित युवाओं को दी जाएगी। सीएम भजनलाल शर्मा करीब 7 हजार युवाओं को जॉइनिंग लेटर सौंपेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें