ओडिशा, जगन्नाथपुरी : विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ यात्रा आज 1 जुलाई से जगन्नाथपुरी में शुरू हो गई है। आज भगवान जगन्नाथ अपनी बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र के साथ रथों पर सवार होकर भक्तों को दर्शन देने के लिए निकलते हैं और सारे भक्त उनके रथ को रस्सी के द्वारा खींचते हैं। ज्ञात हो कि जगन्नाथ रथ यात्रा हर वर्ष आषाढ़ महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर से सज-धज कर निकलती है। इस भव्य यात्रा में हिस्सा लेने के लिए देश और विदेश के लाखों श्रद्धालु पुरी पहुँचते हैं। इस रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र के साथ 3 भव्य रथों पर सवार होकर निकलते हैं। वे सुंदर रथों पर सवार होकर 3 किलोमीटर दूर गुंडिचा मंदिर पहुँचते हैं।
विदित हो कि जगन्नाथ रथ यात्रा आज से पुरी में आरंभ हो गई है, किन्तु इसके साथ-साथ देश और विदेश के अनेक हिस्सों में जगन्नाथ रथ यात्रा पूरी भव्यता के साथ निकलती है ख़ासकर अहमदाबाद, मुंबई, उज्जैन, आदि शहरों में लोग भारी मात्रा में इस रथ यात्रा में शामिल होकर अपने आप को धन्य समझते है।