जर्मनी में जूनियर विश्‍व कप में भारतीय निशानेबाजों ने 33 पदक हासिल किए

0
218

जर्मनी के सुल में आयोजित आईएसएसएफ जूनियर विश्‍व कप में भारतीय निशानेबाजों ने 33 पदकों के साथ शीर्ष पर रहते हुए अपना अभियान समाप्‍त किया ।
भारत ने 13 स्‍वर्ण, 15 रजत और 5 कांस्‍य पदक के साथ कुल 33 पदक हासिल किए। इटली 4 स्‍वर्ण, 2 रजत और 5 कांस्‍य पदकों के साथ पदक तालिका में दूसरे स्‍थान पर रहा। प्रतियोगिता के अंतिम दिन सिफ्त कौर समरा और सूर्य प्रताप सिंह ने 50 मीटर राइफल प्रोन मिक्‍स्‍ड टीम इवेंट में रजत पदक जीता। पिछले आईएसएसएफ जूनियर विश्‍व कप में भारत ने 43 पदक जीते थे, इनमें 17 स्‍वर्ण, 16 रजत और 10 कांस्‍य पदक शामिल थे।

 

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here