जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत प्रदेश में बन रहे 83 हजार से अधिक खेत तालाब

0
86

भोपाल: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रदेश में बारिश के पानी की प्रत्येक बूंद को सहेजने के लिए 90 दिन का जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत प्रदेश में जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए नई जल संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है। पुराने जल स्त्रोतों को नया जीवन भी दिया जा रहा है। प्रदेश में जल संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर आमजन की जागरूकता व उत्साह देखते बन रही है। परिणाम यह है कि प्रदेश में सिर्फ 85 दिन में ही 83 हजार से अधिक खेत तालाब का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इस पर 1939.3 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है।

प्रदेश में 83 हजार 662 खेत तालाब का निर्माण जारी

जल गंगा संवर्धन अभियान में प्रदेश में 77 हजार 940 खेत तालाब बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन प्रदेश में लक्ष्य से अधिक 83 हजार 662 खेत तालाब बनाए जा रहे हैं। इन खेत तालाबों के बन जाने से प्रदेश में सिंचाई का रकवा बढ़ेगा और भू-जल स्तर में भी वृद्धि होगी।

अनूपपुर जिले में प्रत्येक ग्राम पंचायत में बन रहे 13-13 खेत तालाब

बारिश के पानी का संचयन करने में अनूपपुर जिले के जनजातीय ग्रामीणों की जागरूकता देखते ही बन रही है। यहां पर प्रत्येक ग्राम पंचायत में लगभग 13-13 खेत तालाब बनाए जा रहे है। जनजातीय समुदाय वाले अनूपपुर जिले में कुल 277 ग्राम पंचायतें हैं। जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत यहां पर 3739 खेत तालाब बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है और 3519 खेत तालाबों का कार्य प्रगति पर है। इसी तरह से 400 डगवेल रिचार्ज बनाए जाने का लक्ष्य है, जिसमें से 456 बनाए जा रहे है साथ ही 12 अमृत सरोवर बनाए जा रहे।

नीमच जिले के किसान आगे आकर बनवा रहे खेत-तालाब

जल गंगा संवर्धन अभियान में नीमच जिले के किसान भी बारिश के प्रत्येक बूंद को सहेजने के लिए आगे आए हैं। जिले में अभियान के अंतर्गत 807 खेत तालाबों का निर्माण किया जा रहा है। इसमें जावद में 196, नीमच में 209 एवं जनपद क्षेत्र मनासा में 398 खेत तालाब बनाए जा रहे हैं। जिला पंचायत के मनरेगा परियोजना अधिकारी सुशील दौराया ने बताया कि नीमच जिले में पूर्व में मनासा जनपद क्षेत्र में ही किसानों द्वारा खेत तालाब निर्माण में रूचि लेकर निर्माण करवाया जाता था, इस बार जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत न केवल मनासा बल्कि नीमच एवं जावद क्षेत्र के किसानों ने भी आगे आकर खेत तालाबों का निर्माण कराया है। नीमच जिले में 729 खेत तालाब बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें से 807 खेत तालाब बनाए जा रहे हैं। कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा द्वारा नियमित रूप से उपयंत्रीवार खेत तालाब निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की जा रही है। परिणाम स्‍वरूप जिले में सभी 807 खेत तालाब का निर्माण कार्य प्रारंभ होकर अधिकांश खेत तालाबों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इस बारिश में इन खेत तालाबों में वर्षा जल का भराव भी होना प्रारंभ हो गया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here