जल जीवन मिशन में साढ़े बाबन लाख घरों में पहुँचा नल से जल

0
215

जल जीवन मिशन में अब तक प्रदेश के 52 लाख 48 हजार से अधिक ग्रामीण परिवारों को उनके घर पर नल से जल की सुविधा उपलब्ध करवाई जा चुकी है। प्रदेश के बुरहानपुर जिले ने शत-प्रतिशत ग्रामीण परिवारों को मिशन में जल की उपलब्धता सुनिश्चित कर देश में प्रथम “हर घर जल” सर्टिफाइड जिले का खिताब हासिल किया है। मिशन में हर घर जल में 5 हजार 900 से अधिक ग्रामों के शत-प्रतिशत परिवारों को पेयजल मुहैय्या करवाया जा चुका है।

प्रदेश के हर जिले में ग्रामीण परिवारों को नल से जल उपलब्ध करवाने के लिए जलप्रदाय योजनाओं पर निरंतर कार्य किये जा रहे हैं। अब तक 23 हजार 400 ग्रामों की जलप्रदाय योजनाओं में हो रहे कार्यों में 4374 में 90 प्रतिशत, 2140 में 80 प्रतिशत 1651 में 70 प्रतिशत और 15235 में 60 प्रतिशत कार्य की प्रगति हासिल की जा चुकी है।

जल जीवन मिशन में ग्रामीण क्षेत्र में संचालित शालाओं और आँगनवाड़ी केन्द्रों में भी स्वच्छ जलप्रदाय के उद्देश्य से नल कनेक्शन लगाये जा रहे हैं। अब तक ग्रामीण क्षेत्र की 41 हजार 60 आँगनवाड़ी और 71 हजार से अधिक शालाओं में नल कनेक्शन के माध्यम में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की जा चुकी है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here