मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन बेहतरनी रहा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्होंने 32 विकेट अपने नाम किए थे। बुमराह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज थे। बुमराह को अब इस प्रदर्शन का इनाम मिला है। बीसीसीआई नहीं आईसीसी ने बुमराह को सम्मानित किया है। पैट कमिंस और डेन पैटर्सन को पछाड़ते हुए बुमराह को दिसंबर का आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिसंबर 2024 की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने इस महीने में 3 टेस्ट खेले। इस दौरान उन्होंने 14.22 की औसत से 22 विकेट झटके। एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने 4 शिकार किए थे। सीरीज का तीसरा मुकाबला गाबा के मैदान में हुआ था। इस टेस्ट की पहली पारी में बुमराह की झोली में 6 विकेट आए थे। दूसरी पारी में भी भारतीय तेज गेंदबाज का शानदार प्रदर्शन जारी रहा था और उन्होंने 3 सफलताएं प्राप्त की थीं। मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट में भी बुमराह ने पिछले प्रदर्शन को दोहराया था। पहली पारी में भारतीय उपकप्तान ने 4 और दूसरी पारी में 5 प्लेयर्स को पवेलियन की राह दिखाई थी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में बुमराह ने 151.2 ओवर गेंदबाजी की थी। इस दौरान उन्होंने 13.06 की औसत से 32 विकेट झटके थे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने 3 बार 5 विकेट हॉल आर 2 बार 4 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी किया था। सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट के दौरान बुमराह चोटिल हो गए थे। उन्होंने पीठ में ऐंठन की बात कही थी। ऐसे में बुमराह ने दूसरी पारी में गेंदबाजी भी नहीं की थी। उनकी चोट को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं। हालांकि, वह अगले महीने पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगे या नहीं यह अभी साफ नहीं हो पाया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



