भारत के मुख्य न्यायाधीश एन. वी. रमना ने आज यू. यू. ललित के नाम की सिफारिश उनके उत्तराधिकारी के रूप में की। जस्टिस ललित 49वें भारत के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। मुख्य न्यायाधीश एन. वी. रमना इसी महीने सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
News & Image Source : (Twitter) @AHindinews