‘ज़हर की गोली’ के नाम से शेयरधारक अधिकार योजना शुरू की

0
255

ट्विटर के निदेशक मंडल ने ‘ज़हर की गोली’ (Poison Pill) के नाम से एक सीमित अवधि की शेयरधारक अधिकार योजना शुरू की है जो दुनिया के सबसे अमीर आदमी, एलन मस्क के लिए सोशल मीडिया कंपनी का अधिग्रहण करना कठिन बना सकता है।

इस कदम से टेस्ला के प्रमुख मस्क को छोड़कर मौजूदा ट्विटर शेयरधारकों को छूट पर अतिरिक्त शेयर खरीदने की अनुमति मिल जाएगी, जिससे कंपनी में मस्क की हिस्सेदारी कम हो जाएगी और अधिग्रहण के पक्ष में शेयरधारकों के ज्‍यादातर वोटों को अपने पक्ष में हासिल करना उनके लिए कठिन हो जाएगा। इस कदम से किसी को भी कंपनी में 15 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी नहीं मिलेगी। इस समय मस्क के पास ट्विटर के लगभग नौ प्रतिशत शेयर हैं।

ट्विटर बोर्ड ने यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को अपनी रक्षा योजना के बारे में विस्तार से बताया और यह कहते हुए एक बयान दिया कि ट्विटर के अधिग्रहण का मस्क का प्रस्‍ताव अवांछित और गैर-बाध्यकारी था, जिसको नाकाम करने के लिए इस योजना की आवश्यकता थी।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here