भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर दो दिवसीय दौरे पर जांजीबार गए हुए हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जांजीबार में विदेश मंत्री आईएनएस त्रिशूल पर आयोजित हुए डेक रिसेप्शन में शामिल हुए। इस दौरान जांजीबार के राष्ट्रपति डॉ. हुसैन अली म्विनी भी शामिल हुए। बता दें कि आईएनएस त्रिशूल, मिसाइलों सै लैस युद्धक जहाज है और वह इन दिनों जांजीबार के दौरे पर है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, विदेश मंत्री एस जयशंकर दो दिवसीय दौरे पर जांजीबार बुधवार को पहुंचे। विदेश मंत्री जयशंकर और ज़ांज़ीबार के राष्ट्रपति हुसैन अली म्विनी ने गुरुवार को आईएनएस त्रिशूल पर आयोजित एक डेक रिसेप्शन में भाग लिया। इस दौरान जयशंकर ने कहा कि ज़ांज़ीबार में आईएनएस त्रिशूल की उपस्थिति भारत की “सागर” प्रतिबद्धता को दर्शाती है। जांजीबार में विदेश मंत्री ने राष्ट्रपति विनी के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। दोनों नेताओं के बीच बातचीत में रक्षा सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा हुई। विदेश मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जांजीबार के राष्ट्रपति डॉ. हुसैन अली म्विनी से मिलकर खुशी हुई। वह भारत-जांजीबार की साझेदारी को मजबूत करने के प्रति समर्पित हैं। राष्ट्रपति विनी के साथ आईएनएस त्रिशूल पर एक डेक रिसेप्शन में शिरकत की। इस दौरान जांजीबार के सभापति, मंत्री और भारतीय मूल के लोग भी मौजूद रहे। जांजीबार में आईएनएस त्रिशूल की मौजूदगी भारत के सागर समर्पण का सबूत है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें