टोक्यो: जापान में हो रही भीषण बर्फबारी ने आम जनता की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इसकी वजह से अब तक 17 लोगों की मौत की खबर है और 90 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहां के सैकड़ों घरों की बिजली गुल हो गई है और लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं।
जापान में भीषण बर्फबारी की वजह से राजमार्गों पर वाहन फंस गए हैं और डिलीवरी सेवाएं बाधित हैं। कई लोगों की मौत अपनी छत से गिरकर हुई है क्योंकि वह वहां से बर्फ हटा रहे थे और कई लोग बर्फ के नीचे दबने से मरे हैं। मीडिया सूत्रों के अनुसार ये जानकारी आपदा प्रबंधन अधिकारियों के हवाले से सामने आई है। बता दें कि भीषण सर्दी के साथ ही पिछले हफ्ते से उत्तरी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी दर्ज की गई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Tokoyo #Japan
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें