जापान ने ढाई वर्ष बाद विदेशी पर्यटकों पर कड़े कोविड प्रतिबंधों में ढील देने की घोषणा की है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, न्यूयॉर्क में स्टॉक एक्सचेंज में एक कार्यक्रम में जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा ने कहा कि कोरोना महामारी से लोगों और सामान की आवाजाही बाधित हुई है। उन्होंने कहा कि जापान 11 अक्तूबर से सीमा से जुड़ी पाबंदियों में ढील देगा और वीज़ा-मुक्त यात्रा फिर से शुरू करेगा। कोविड संक्रमण पर नियंत्रण के लिए जापान में फिलहाल केवल पैकेज टूर की अनुमति है और यहां आने वाले सभी लोगों के लिए वीज़ा अनिवार्य है। साथ ही प्रतिदिन 50 हजार पर्यटकों को ही देश में प्रवेश करने की अनुमति है।
News & Image Source : newsonair.gov.in