मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नकोदर जालंधर मार्ग बाईपास चौक पर आज देर शाम एक बस और कैंटर में टक्कर हो गई जिसमें 12 लोग घायल हो गए। घायल में दोनों वाहनों के चालक व बस कंडक्टर भी सवारियों में शामिल है। जानकारी अनुसार बस जालंधर से नकोदर बस अड्डे आ रही थी जबकि कैंटर जिस पर सामान लदा हुआ था, बस कैंटर मल्सीयां की ओर से आ रहा था जब दोनों चौंक को पार करने लगे तो यह हादसा हो गया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायलों की पहचान ऊषा रानी (65) नकोदर, पवनदीप कौर (26) महितपुर, हरप्रीत, सुरजीत कौर चक्ककलां, मनप्रीत कौर (28) फिरजोपुर, जसलीन कौर (21) नकोदर, प्रभजोत कौर शाहकोट, बस चालक गुरप्रीत सिंह, बस कंडक्टर गुरप्रीत सिंह (32) गांव बग्गे तहसील धर्मकोट, मनदीप सिंह कैंटर चालक तलवंडी भरौ शामिल है। बस कैंटर की सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। बस में सवार घायल हुए सवारियों को लोगों द्वारा तुरंत चौक के पास ही कमल अस्पताल में पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने उनका ईलाज शुरू किया। पुलिस का कहना है कि चौंक के पास लगे सीसीटीवी को देखा जा रहा है जिससे पता चल सकेगा कि यह हादसे का कौन जिम्मेदार है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें