जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक का रविवार तड़के माटाबेलेलैंड स्थित उनके फार्म पर निधन हो गया। उन्होंने 49 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। मीडिया की माने तो, उनके निधन की पहले झूठी अफवाह फैली थी। इस बार उनके निधन की जानकारी उनकी वाइफ ने फेसबुक पोस्ट के जरिए दी है। जिम्बाब्वे के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर और परिवार के प्रवक्ता जॉन रेनी ने उनके निधन की पुष्टि की।
मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हीथ स्ट्रीक ने अपने दम पर जिम्बाब्वे की टीम को कई मैच जिताए थे। उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए साल 1993 में डेब्यू किया था। वह टेस्ट और वनडे दोनों में 100 टेस्ट विकेट और 1000 टेस्ट रन का डबल पूरा करने वाले देश के एकमात्र क्रिकेटर हैं और वनडे में 2000 रन बनाने और 200 विकेट लेने वाले देश के एकमात्र क्रिकेटर हैं। उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए 65 टेस्ट में 1990 रन औ 216 विकेट हासिल किए थे।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें