जिम्बाब्वे ने दर्ज की T20I इतिहास की सबसे बड़ी जीत, गांबिया को 290 रनों से हराया

0
28
जिम्बाब्वे ने दर्ज की T20I इतिहास की सबसे बड़ी जीत, गांबिया को 290 रनों से हराया

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिम्बाब्वे ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। सिकंदर रजा की अगुआई वाली जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 344 रन बनाए जो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे बड़ा टीम स्कोर है। इसके जवाब में गांबिया की टीम 14.4 ओवर में 54 रन पर ढेर हो गई। जिम्बाब्वे ने 290 रन से यह मैच अपने नाम किया। जिम्बाब्वे के 345 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गांबिया की टीम 14.4 ओवर में 54 रन पर ढेर हो गई। टीम का सिर्फ एक बल्लेबाज डबल डिजिट में पहुंच सका। इसके अलावा टीम के सभी बल्लेबाजों का स्कोर किसी मोबाइल नंबर की तरह 5, 0, 7, 4, 7, 1, 2, 2, 0, और 0 रहा। जिम्बाब्वे की ओर से तेज गेंदबाज रिचर्ड नगारवा और ब्रेंडन मावुता ने 3-3 विकेट चटकाए। वेस्ले मधवीरे ने 2 विकेट लिए।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इससे पहले, जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। जिम्बाब्वे ने 4 विकेट पर 344 रन बनाए। कप्तान सिकंदर रजा ने अपनी टीम की ओर से सबसे अधिक 133 रन बनाए। ब्रायन बेनेट और टी मरुमानी ने 5.4 ओवर में 98 रन की साझेदारी कर टीम को रिकॉर्डतोड़ शुरुआत दिलाई। टी मरुमानी ने 19 गेंद में 62 और बेनेट ने 26 गेंद में 50 रन की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान सिकंदर रजा ने रिकॉर्ड 33 गेंद पर शतक पूरा किया। वे 43 गेंद पर 133 रन बनाकर नाबाद रहे। सिकंदर रजा ने अपनी इस पारी के दौरान 15 छक्के और 7 चौके लगाए। क्लाइव मंडाडे 17 गेंद पर 53 रन बनाकर नाबाद लौटे। रेयान बर्ल ने 11 गेंद में 25 रन बनाए। जिम्बाब्वे की पारी में 30 चौके और 27 छक्के लगे, जो रिकॉर्ड है। बता दें कि इससे पहले नेपाल के नाम टी20I का सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड था। नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ एशियन गेम्स के दौरान 314 रन बनाए। इसके बाद भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में 297 रन बनाया था। जिम्बाब्वे ने सभी को पछाड़ते हुए एक नया इतिहास बना दिया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here