जी-20 शेरपा की पहली बैठक 4 से 7 दिसम्‍बर तक राजस्‍थान के उदयपुर में होगी

0
225

जी-20 शेरपा की पहली बैठक 4 से 7 दिसम्‍बर तक राजस्‍थान के उदयपुर में होगी। भारतीय शेरपा अमिताभ कांत बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे। शेरपा जी-20 के सदस्‍यों के नेताओं के निजी दूत होते हैं। वे वर्ष के दौरान बातचीत, शिखर सम्‍मेलन के लिए कार्यक्रम पर चर्चा और जी-20 के महत्‍वपूर्ण कार्य में समन्‍वय की निगरानी करते हैं।

विदेश मंत्री ने हाल ही में उदयपुर में इस आयोजन सम्‍बन्‍धी व्‍यवस्‍था की समीक्षा की थी। जी-20 शेरपा बैठक से उदयपुर को अन्‍तर्राष्‍ट्रीय पर्यटन स्‍थल के रूप में प्रस्‍तुत करने में भी सहायता मिलेगी।

भारत ने पहली दिसम्‍बर को एक वर्ष के लिए जी’-20 की अध्‍यक्षता संभाली। मेजबान राष्‍ट्र के रूप में भारत नई दिल्‍ली में अगले वर्ष सितम्‍बर में होने वाले जी-20 शिखर सम्‍मेलन का कार्यक्रम तय करेगा। यह 19 देशों और यूरोपीय संघ का संगठन है। जी-20 की स्‍थापना 1999 में हुई थी। भारत आरम्‍भ से ही इस समूह का सदस्‍य रहा है।

जी-20 वैश्विक सकल घरेलू उत्‍पाद के 85 प्रतिशत, विश्‍व  की 66 प्रतिशत से अधिक जनसंख्‍या और 75 प्रतिशत वैश्विक कारोबार का प्रतिनिधित्‍व करता है।

News & Image Source :  newsonair.gov.in

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here