जुबिन नौटियाल आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। मीडिया की माने तो, जुबिन का जन्म 14 जून, 1989 को उत्तराखंड के देहरादून शहर में हुआ था। जुबिन को बचपन से ही संगीत का बहुत शौक रहा है। सिंगर ने बचपन से ही संगीत की शिक्षा लेनी शुरू कर दी थी। संगीत के प्रति अपने प्रेम को देखते हुए जुबिन ने 18 साल की कम उम्र में ही शहर में लाइव और चैरिटी के लिए परफॉर्म करना शुरू कर दिया था।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल गलती कर बैठा, बेदर्दी से प्यार का, बरसात की धुन, ये कुछ ऐसे गाने हैं जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स अक्सर रील्स वीडियो बनाते नजर आते रहते हैं। और इन गानों को आवाज देने वाले का नाम है जुबिन नौटियाल, जो आज बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगर्स में शुमार हैं। अपनी मधुर आवाज और शानदार सिंगिंग से उन्होंने ऐसा जादू चलाया कि आज पूरा देश उनकी आवाज का दीवाना है। हालांकि यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है और रिजेक्शन का भी सामना किया है। आज जुबिन नौटियाल अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें