जुलाई में जीएसटी राजस्व संग्रह अब तक का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है

0
206

जुलाई महीने में एक लाख 48 हजार 995 करोड़ रुपये माल और सेवा कर- जी.एस.टी. राजस्‍व प्राप्‍त हुआ है। वित्‍त मंत्रालय ने बताया है कि जी.एस.टी. कर व्‍यवस्‍था लागू होने के बाद यह दूसरी बार है कि सबसे अधिक जी.एस.टी. राजस्‍व प्राप्‍त हुआ है और पिछले वर्ष जुलाई महीने की तुलना में यह 28 प्रतिशत अधिक है। कुल राजस्‍व में केन्‍द्रीय जी.एस.टी.- 25 हजार 751 करोड, राज्‍य जी.एस.टी. 32 हजार 807 करोड, एकीकृत जी.एस.टी.- 79 हजार 518 करोड़ रुपये है।  इसमें, 41 हजार 420 करोड़ रुपये माल आयात पर प्राप्‍त जी.एस.टी. है। इसमें, दस हजार 920 करोड़ रुपये उपकर यानी सैस भी शामिल है।

 

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here