देश में जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत चार साल में 3 से 13 करोड़ नल कनेक्शन होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बधाई दी है। बीते 4 साल में इनकी संख्या 9.77 करोड़ से ज्यादा बढ़कर 13,00,76,649 हो गई है। मीडिया की माने तो, गोवा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दादर और नागर हवेली, हरियाणा, तेलंगाना, पुड्डुचेरी, गुजरात, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में 100 प्रतिशत ग्रामीण घर नल कनेक्शन से जुड़ चुके हैं। जहां 2019 में 16.83 प्रतिशत कवरेज था, वहीं आज यह 61.64 प्रतिशत हो चुका है। प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2024 तक सभी 19.24 करोड़ घरों को नल से जोड़ने का संकल्प लिया है।
मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री ने X (ट्विटर) पर ट्वीट कर कहा कि इस शानदार उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई। ग्रामीण भारत के मेरे परिवारजनों तक पीने का शुद्ध पानी पहुंचे, इस दिशा में ‘जल जीवन मिशन’ मील का पत्थर साबित होने जा रहा है। यह ना सिर्फ उनकी परेशानियों को दूर करने में मददगार बना है बल्कि उनके बेहतर स्वास्थ्य को भी सुनिश्चित कर रहा है। जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इससे पहले X (ट्विटर) पर ट्वीट कर बताया था कि संवेदनशील प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महा-संकल्प से मात्र 4 वर्ष में ग्रामीण भारत के घरों में नल कनेक्शन की संख्या तीन से 13 करोड़ पर पहुंच गई है। स्वतंत्रता के अमृतकाल में ‘अंतिम कतार के अंतिम भारतीय’ का जीवन स्तर सुधारने की दिशा में जल जीवन मिशन का क्रियान्वयन जारी है। पूर्व में नल को शहर और कस्बों तक सिमटी सेवा के रूप में देखा जाता था, आज मोदी जी के दृष्टिकोण से हम इसे जनता-जनार्दन की ‘जल सेवा’ मानते है। 15 अगस्त 2019 को लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 19.23 करोड़ ग्रामीण घरों को नल से जल देने का ऐलान किया था। उस समय 3.24 करोड़ ग्रामीण घरों में ही नल से जल की सुविधा उपलब्ध थी। बीते 4 साल में इनकी संख्या 9.77 करोड़ से ज्यादा बढ़कर 13,00,76,649 हो गई है।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें