जेडीयू सांसद संजय झा ने जापान में यासूहिरो हनाशी से की मुलाकात

0
34
जेडीयू सांसद संजय झा ने जापान में यासूहिरो हनाशी से की मुलाकात

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जनता दल युनाइटेड  के सांसद संजय झा के नेतृत्‍व में जापान गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने आज जापान में टोक्यो में लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के आतंकरोधी अनुसंधान समिति के कार्यवाहक अध्‍यक्ष और पूर्व न्‍याय मंत्री यासूहिरो हनाशी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ भारत के दृढ़ रूख पर प्रकाश डाला। दोनों पक्षों ने आतंकवाद के प्रति जीरो टोलरेंस के दृष्टिकोण को दोहराया। प्रतिनिधिमंडल ने जापान के पूर्व रक्षा मंत्री मिनोरू किहारा और लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के अंतर्राष्‍ट्रीय ब्‍यूरो के महानिदेशक शिनाको सुशिया के साथ भी चर्चा की। इस चर्चा के दौरान आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ भारत के दृढ़ संकल्‍प को दोहराया गया।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रतिनिधिमंडल ने टोक्यो में ब्राजील, ऑस्‍ट्रेलिया, कोलम्बिया, ग्रीस और दक्षिण कोरिया के राजदूतों और राजनयिकों से भी बातचीत की। इस दौरान जेडीयू सांसद संजय झा ने कहा कि दुनिया के किसी भी हिस्‍से में हो रही आतंकवादी गतिविधि का पाकिस्‍तान से कोई न कोई संबंध रहा है और अब यह सामान्‍य सी बात हो गई है। उन्‍होंने आगे कहा कि अगर भारतीय नागरिकों के साथ कुछ होता है तो भारत उसका बदला लेगा। इससे पहले डीएमके सांसद कनिमोई करूणानिधि के नेतृत्‍व में गया एक अन्‍य सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल आज मॉस्‍को पहुंचा। रूस में भारत के राजदूत विनय कुमार ने प्रतिनिधिमंडल की आधिकारिक गतिविधियां शुरू होने से पहले उन्‍हें भारत रूस संबंधों के विभिन्‍न पहलुओं से अवगत कराया। डीएमके सांसद कनिमोई करूणानिधि के नेतृत्‍व वाला प्रतिनिधिमंडल स्‍पेन, ग्रीस, स्‍लोवेनिया और लातविया का भी दौरा करेगा। एक अन्‍य सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल शिवसेना सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे के नेतृत्‍व में कल संयुक्‍त अरब अमीरात की राजधानी अबूधाबी पहुंचा। चार देशों की यात्रा के पहले चरण में अबूधाबी पहुंचे इस  प्रतिनिधिमंडल ने वहां के शीर्ष नेतृत्‍व तथा मीडिया कर्मियों से मुलाकात में आतंकवाद को कतई बर्दाश्‍त न करने के भारत के दृष्टिकोण से उन्‍हें अवगत कराया। सरकार ने पाकिस्तान के नापाक इरादों की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों का गठन किया है। चार अन्‍य सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भी आने वाले दिनों में विभिन्‍न देशों के लिए रवाना होंगे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here