प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति की परिभाषा को बदल दिया है। यह बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जबलपुर में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मलेन में कही। मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने कहा कि, ‘मैं भाजपा के एक कार्यकर्ता के नाते अपील करने आया हूं कि भाजपा को केवल अपना समर्थन ही नहीं, बल्कि अपनी योग्यता का पूरा उपयोग करते हुए समाज के अधिक से अधिक लोगों का आशीर्वाद दिलाएं।’ में जेपी नड्डा ने पिछले 10 सालों में भाजपा सरकार द्वारा किए गए कार्यों का भी बताया। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जबलपुर पहुंचने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया था।
मीडिया की माने तो, इस अवसर पर जेपी नड्डा ने कहा कि, विपक्ष की राजनीती पॉलिटिक्स ऑफ़ डिवीजन की है जबकि भाजपा की राजनीति सबका साथ सबका विकास की है। हम सभी को साथ में लेकर चलने में विश्वास रखते हैं। उन्होंने आगे कहा कि, राजनीति की संस्कृति ,में भी परिवर्तन आया है। पहले जाति पर आधारित राजनीती होती थी। पूछा जाता था कि, आप किस जाति का समर्थन करते हैं। परिवारवाद का प्रचलन था लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीती को समाप्त कर दिया है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि, ‘जिस ब्रिटेन ने हमारे ऊपर 200 साल राज किया, आज उसे पछाड़कर हम दुनिया में 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गए हैं। इसके अलावा आज भारत दुनिया की डिस्पेंसरी बन गया है। सबसे सस्ती और अच्छी दवाएं भारत दुनिया को उपलब्ध करा रहा है। 25 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से ऊपर उठ चुके हैं। IMF की रिपोर्ट बताती है कि भारत में अति गरीबी 1% से भी कम हो गई है।’
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें