जोजिला दर्रा आज आम लोगों के आवागमन के लिए खोल दिया गया

0
249

जोजिला दर्रा आज आम लोगों के आवागमन के लिए खोल दिया गया है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पहला नागरिक काफिला सोनमर्ग से होकर लद्दाख को पार कर गया। इसमें दवाएं और अन्य आवश्यक वस्तुओं सहित यात्री वाहन शामिल थे।

सीमा सड़क संगठन ने इस 19 मार्च को लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के बीच संपर्क में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की। छह दशकों में पहली बार, जोजीला दर्रा औसतन 150 दिनों के मुकाबले केवल 73 दिनों के लिए बंद रहा। सड़क को यातायात के लिए खोलने से पहले सगंठन ने कई एहतियाती उपाय किए हैं।

 

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here