जो कानून का पालन नहीं कर रहे हैं उन्हें कुछ नहीं कहा जा रहा है – राज ठाकरे

0
241

आज एक प्रेस वार्ता में मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा है कि लाउडस्पीकर पर मैं अपने रूख पर कायम रहूँगा। यह एक दिन का आन्दोलन नहीं है यह जारी रहेगा। जब निवेदन की भाषा समझ नहीं आती तब आन्दोलन की भाषा समझ आती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बीच मनसे नेता संदीप देशपांडे और संदीप धुडी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पूरे महाराष्ट्र में लगभग 250 मनसे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। औरंगाबाद में रैली के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना चीफ राज ठाकरे पहली बार बुधवार को मीडिया के सामने आए और लाउडस्पीकर विवाद पर अपना पक्ष रखा। महाराष्ट्र में अजान के दौरान हनुमान चालीसा बजाने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना चीफ राज ठाकरे ने कहा कि यदि सीमित आवाज में अजान नहीं की जाती है तो वे दोगुनी आवाज में हनुमान चालीसा बजाने के फैसले पर अड़े हुए हैं। लाउडस्पीकर विवाद और गिरफ्तारी की आशंका के बीच मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा, कई जगह पर मनसे कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी किया गया है, उन्हें हिरासत में लिया गया है। मेरे पास सुबह से कई जगह से फोन आ रहे हैं। मनसे प्रमुख ने कहा, जो लोग कानून का पालन नहीं कर रहे हैं उन्हें कुछ नहीं कहा जा रहा है। जो कानून का पालन करवाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें हिरासत में लिया जा रहा है। राज ठाकरे ने कहा, मेरी बात को कई लोगों ने समझा है। कई मस्जिदों में लाउडस्पीकर से अजान नहीं हुई है। जिन मस्जिदों ने मेरी बात को समझा है उनके प्रति आभार। उन्होंने बताया कि, महाराष्ट्र में करीब 90 प्रतिशत मस्जिदों में लाउडस्पीकर से अजान नहीं हुई है। हालांकि, उन्होंने फिर कहा जो लोग हमारी बात नहीं मानेंगे, वहां हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। उन्होंने कहा, यह धार्मिक मुद्दा नहीं है एक सामाजिक मुद्दा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज ठाकरे ने कहा कि हम कानून का पालन करवा रहे हैं और सिर्फ सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, 45 से 55 डेसीबेल से ज्यादा आवाज में लाउडस्पीकर नहीं बजाया जाना चाहिए, जितनी तेज आवाज हमारे घरों में मिक्सी से आती है। हमारा विषय उन्होंने समझा, इसलिए उनका आभार। हम हमेशा से कहते आए हैं कि यह मुद्दा धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक है। हालांकि इसके साथ ही राज ठाकरे ने दोगुनी आवाज में हनुमान चालीसा बजाने की बात दोहराई और कहा कि कई जगह पर मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर आजान नहीं किया जा रहा है, लेकिन जो लोग अभी भी नहीं समझ रहे वहां दोगुनी आवाज में हनुमान चालीसा बजाएं। उन्होंने कहा कि हम शांति से अपनी बात समझाना चाहते हैं। इस बीच राज ठाकरे ने बाला साहेब ठाकरे का एक वीडियो भी लाउडस्पीकर को लेकर ट्विटर पर शेयर किया है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here