मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने सोमवार, 17 फरवरी को नए मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) के चयन के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की। इस समिति में पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल थे। इस बैठक के बाद केरल कैडर के पूर्व आईएएस अफसर ज्ञानेश कुमार को नया मुख्य चुनाव आयुक्त चुना गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले पैनल ने ज्ञानेश कुमार की नियुक्ति को हरी झंडी दे दी। दरअसल, वर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार मंगलवार, 18 फरवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनके बाद सबसे वरिष्ठ चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार हैं, ऐसे में पहले से ही उनके सीईसी बनाए जाने की संभावना थी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ज्ञानेश कुमार 1988-बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वे 31 जनवरी 2024 को रिटायर हुए थे. ज्ञानेश कुमार केरल कैडर के अधिकारी हैं. उन्होंने संसदीय कार्य मंत्रालय में सचिव के रूप में काम किया है। इसके अलावा वे केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय में भी वे सचिव रहे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ज्ञानेश कुमार ने गृह मंत्रालय में रहते हुए राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के बनने में अहम भूमिका निभाई थी। जब आर्टिकल 370 हटाया गया था, तब वे गृह मंत्रालय में जम्मू कश्मीर डेस्क के इंचार्ज थे। चयन समिति में शामिल विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी की ओर से नए सीईसी के चयन में जल्दबाजी पर सवाल उठाए। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी और अजय माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीईसी की नियुक्ति को लेकर हुई बैठक को भी टालने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि जब तक इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला नहीं आता, बैठक नहीं होनी चाहिए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें