झारखंड : अवैध खनन में एक महिला IAS के आवास समेत 18 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

0
196

अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई है। ईडी की टीम ने झारखंड में कार्यरत एक महिला  IAS के आवास समेत कुल 18 ठिकानों पर छापेमारी की हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीम ने झारखंड की वरिष्ठ आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल के घर पर छापेमारी की है। ईडी की इस बडी कार्रवाई से पूरे राज्य सहित अवैध खनन माफियाओं के साथ इस नेटवर्क से जुड़े कई लोगों में इसको लेकर खलबली मची हुई है। काफी समय से अवैध खनन को लेकर शिकायतें मिल रही थीं। सूत्रों के अनुसार ईडी की टीम ने झारखंड की वरिष्ठ आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल के घर पर छापेमारी की है। इसके अलावा ईडी की टीम को कई अधिकारियों और नेताओं के खिलाफ भी सबूत मिले हैं, जो अवैध खनन के जरिए एक मोटी कमाई कर रहे हैं। इस संबंध में जयपुर, फरीदाबाद, कलकत्ता, मुजफ्फरपुर आदि कई जगहों पर छापेमारी की गई है। बताया जा रहा है कि फिलहाल ईडी की टीम सभी ठिकानों पर तलाशी अभियान चला रही है। ज्ञात हो कि लंबे समय से खनन में अनियमितता की शिकायत मिल रही थी। विदित हो कि ईडी ने इस मामले में गोपनीय जानकारी इकट्ठा की और एक साथ कई जगहों पर छापेमारी की।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here