झारखंड के धनबाद में ग्लाइडर प्लेन उड़ान भरते ही अचानक क्रैश हो गया, इस पर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। मामले की जांच एयरपोर्ट ऑथोरिटी करेगी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड के धनबाद जिले में एक ग्लाइडर प्लेन उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कुछ तकनीकी खराबी के कारण 500 मीटर दूरी के बाद ही अचानक नीचे गया और एक घर से टकरा गया। बरवाड़ा पुलिस ने बताया, इस हादसे में ग्लाइडर प्लेन के पायलट और 14 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है प्लेन उड़ान भरने के 1 मिनट बाद ही क्रैश हो गया।
मीडिया सूत्रों की माने तो, झारखंड के धनबाद जिले में गुरुवार शाम को एक ग्लाइडर उड़ान भरने के बाद क्रैश हो गया। इस हादसे में पायलट समेत दो लोग घायल हुए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बिरसा मुंडा पार्क के पास गुरुवार को एक निजी जॉयराइड ग्लाइडर एक इमारत से टकरा गया। जिससे पायलट और उसमें सवार यात्री घायल हो गए। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें