मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने एक बार फिर कांग्रेस का दामन थाम लिया है। माना जा रहा है कि उन्हें छतरपुर से मैदान में उतारा जाएगा। महागठबंधन में यह सीट कांग्रेस के हिस्से में आई है। मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में आयोजित मिलन समारोह में किशोर ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कमलेश ने कहा कि राधाकृष्ण के पार्टी में शामिल होने से झारखंड में कांग्रेस को नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी। विधायक दल के नेता डा. रामेश्वर उरांव ने कहा कि इन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र छतरपुर को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया। सदस्यता ग्रहण करने के बाद किशोर ने कहा कि राजनीतिक परिस्थितियों के कारण मुझे कांग्रेस से दूर होना पड़ा था। जहां भी रहा कांग्रेस की नीतियों-सिद्धांतों से बंधा रहा।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कांग्रेस मुख्यालय में मंलवार को कांग्रेस द्वारा घोषित उम्मीदवारों को पार्टी का सिंबल प्रदान किया गया। सिंबल लेने वालों में प्रमुख रूप से कांग्रेस विधायक दल नेता डॉ. रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, रामचंद्र सिंह, नमन विक्सल कोंगाड़ी, भूषण बाड़ा, जेपी भाई पटेल, अजय नाथ शाहदेव आदि उम्मीदवार अथवा उनके प्रतिनिधि शामिल थे। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा, सोनाल शांति, मदन मोहन शर्मा, कमल ठाकुर, गौतम उपाध्याय, राजन वर्मा आदि उपस्थित थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें