झारखंड-त्रिकूट रोपवे पर बड़ा हादसा, रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से जारी

0
210

देवघर: झारखंड के देवघर जिले में बाबा बैद्यनाथ मंदिर के पास त्रिकूट पहाड़ियों पर रविवार को रोपवे (Jharkhand Ropeway Accident) में कुछ केबल कारों के आपस में टकरा जाने से कम से कम 10 पर्यटक घायल हो गए जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर देर रात से ही एनडीआरएफ की टीम की तरफ से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। साथ ही मदद के लिए सेना भी बुलाई गई, लेकिन अभी तक लोगों को सुरक्षित वापस नहीं निकाला जा सका है।

रिपोर्ट के अनुसार रोपवे में कम से कम 12 केबिन में 48 लोग अभी भी फंसे हुए हैं और बचाव अभियान जारी है। एक अधिकारी ने कहा कि प्रथमदृष्टया ऐसा लगता है कि यह घटना तकनीकी खराबी के कारण हुई, जिसके परिणामस्वरूप केबल कारों की टक्कर हुई। हालांकि हादसे के सटीक कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। रोपवे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश चल रही है। ऊपर फंसे हुए लोगों को ड्रोन के जरिए खाना-पानी दिया जा रहा है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here