बिहार में अवैध बालू खनन मामले में ईडी झारखंड के धनबाद और हजारीबाग में कई कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। मीडिया की माने तो, ED की टीम दोनों शहरों के आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। जिन ठिकानों पर छापेमारी चल रही है, वे सभी बालू के पुराने कारोबारी है। धनबाद में एक साथ 5 जगहों पर छापामारी की जा रही है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार बालू खनन से जुड़े घोटाले को लेकर ED कि टीम झारखंड के धनबाद में छापेमारी कर रही है। धनबाद जिले के तीन अलग—अलग थाना क्षेत्र धनबाद, सिंदरी और झरिया में संबंधित बालू कारोबारियों के ठिकानों पर ED कि टीम छापेमारी जारी है। मीडिया सूत्रों की माने तो, ED की छापेमारी पांच अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग टीमें कर रही हैं। बालू कारोबारी जगनारायान सिंह, अशोक जिंदल, सुरेन्द्र जिंदल, टीपी सिंह और पुंज सिंह के यहां ईडी कि छापेमारी जारी है। सभी जगहों पर सुरक्षा बलों के साथ ईडी ने एंट्री की। उसके बाद ईडी ने संबंधित आवासीय परिसरों को अंदर से बंद कर दिया है। अंदर जाने या फिर किसी के बाहर निकलने पर पूरी पाबंदी है। रांची ED कि टीम छापेमारी कर रही है और ईडी कि टीम इस मामले पर फिलहाल कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें