झारखंड : नकदी के साथ पकड़े गए तीनो विधायकों को कांग्रेस ने किया निष्कासित

0
253

झारखंड : कल नकदी के साथ पकड़े गए कांग्रेस के तीनो विधायकों को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है। इस सन्दर्भ में कांग्रेस के महासचिव और झारखंड के प्रभारी, अविनाश पांडे ने कहा है कि तीनों विधायक जिन्हें कल नकदी के साथ पकड़ा गया था, उन्हें पार्टी से तुरंत प्रभाव से निष्कासित कर दिया गया है। उन्होंने कहा है कि आने वाले दिनों में कोई भी जनप्रतिनिधि, पार्टी का जिम्मेदार पदाधिकारी या कोई भी कार्यकर्ता हो, हर किसी की जानकारी हमारे पास है। जो कोई भी इससे जुड़ा हुआ या लिप्त पाया जाता है, पार्टी उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी। पुलिस सूत्रों के हवाले से ज्ञात हो कि झारखण्ड से कांग्रेस के 3 विधायकों जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी, खिजरी के विधायक राजेश कच्छप और कोलेबिरा के विधायक नमन बिक्सल को भारी मात्रा में नकद राशि के साथ कल पकड़ा गया था। इस सन्दर्भ में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी की आदत है कि वह अपनी गलतियों को छुपाने के लिए दूसरों पर बेबुनियाद आरोप लगाती है। उन्हें (कांग्रेस विधायक) स्पष्ट करना चाहिए कि कार से बरामद सभी नकदी कहां से आई।

 

News Source : Twitter (@AHindinews)

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here