मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ,नाबार्ड ने शनिवार को कहा झारखंड में दो सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण के लिए 770 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता मंजूर की है। बता दें कि इन परियोजनाओं को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ग्रामीण अवसंरचना विकास निधि के तहत मंजूरी दी है।
जानकारी के लिए बता दें कि, नाबार्ड झारखंड क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य महाप्रबंधक एस के जहागीरदार ने कहा कि नाबार्ड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान ग्रामीण अवसंरचना विकास निधि के तहत पलामू और गिरिडीह जिलों में दो सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण के लिए 769.58 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता मंजूर की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसके पूरा होने के बाद पलामू में परियोजना जिले के आठ ब्लॉकों में पाइपलाइनों के माध्यम से अतिरिक्त 11,000 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई हो सकेगी।
Image Source :Social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें