सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड में चांडिल-मुरी रेलखंड पर सुईसा-तिरुलडीह स्टेशनों के बीच शनिवार सुबह नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन पर ओवरहेड बिजली का तार गिरने से दो यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए। को इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के बाघमुंडा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उनके परिजनों से संपर्क स्थापित करने की कोशिश की जा रही है।
मीडिया की माने तो, दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के सीनियर डीसीएम ए.आर. चौधरी ने बताया कि नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी के दरवाजे के पास दो यात्री लटके हुए थे। इसी बीच एक तार आकर उनके ऊपर गिरा, जिससे वे घायल हो गये। उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है। हादसा सुबह करीब आठ बजे हुआ। जानकारी मिलते ही रेलवे के चक्रधरपुर मंडल की ओर रेस्क्यू टीम रवाना की गई, जिसने मौके पर पहुंचकर दोनों घायल यात्रियों को हॉस्पिटल पहुंचाया। इस हादसे के बाद इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनों को तत्काल रोक दिया गया। कुछ ट्रेनों को डायवर्ट कर दूसरे रूट से रवाना किया गया है। नीलांचल एक्सप्रेस करीब एक घंटे तक खड़ी रही जिससे यात्री काफी परेशान रहे। जांच के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें