मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड के सियारी पंचायत स्थित जिल्का पहाड़ पर बुधवार अहले सुबह से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक कोबरा जवान के मारे जाने और दो के घायल होने की जानकारी मिली है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, फिलहाल मुठभेड़ जारी है। घायलों को ले जाने के लिए एयर एम्बुलेंस मंगाई जा रही है। एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस मुठभेड़ में जवानों ने अब तक दो माओवादी को मार गिराया है। स्थानीय लोगों के अनुसार मुठभेड़ बुधवार सुबह लगभग 6:30 बजे शुरू हुई और कुछ देर तक गोलियों की आवाज सुनाई देती रही। इस दौरान क्षेत्र में दहशत का माहौल बना रहा और ग्रामीण अपने घरों में ही दुबके रहे। मुठभेड़ को लेकर भारी संख्या में सुरक्षा बलों के घटनास्थल की ओर जाने का क्रम जारी है। बोकारो के एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि मुठभेड़ के बाद इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें