झारखंड के कटरास थाना क्षेत्र के कैलुडीह में खड़े ई-रिक्शा का बैटरी चोरी करने के मामले में दो पक्षों के बीच झड़प हो गई। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के ऊपर ईंट-पत्थर भी फेंके। धनवाद के एसएसपी ने स्थिति के शांतिपूर्ण और नियंत्रण में होने की जानकारी दी है। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। इस हिंसा में कई लोग घायल हो गए हैं।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, ई-रिक्शा का चार्जर चोरी होने के बाद दो गुटों में विवाद हो गया। फिर जमकर मारपीट हुई। जिसमें करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए थे। स्थिति को शांत करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इलाके में शांति बनाए रखने के लिए धारा 144 लागू की गई है। पुलिस ने इस हिंसा के मामले में अबतक दोनों पक्षों से 30 लोगों को गिरफ्तार किया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें