मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अहले सुबह कंपकंपाती ठंड तो सूर्यदेव के दर्शन होते ही गर्मी का असर। कुछ ऐसा है राजधानी रांची समेत आसपास के जिलों के मौसम का हाल। दो दिनों पूर्व तक चक्रवाती तूफान फेंगल का असर दिख रहा था तो तापमान भी 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था लेकिन एक बार फिर तेज धूप ने रांची का तापमान बढ़ा दिया है। हालांकि, अब आने वाले तीन दिन में मौसम बिगड़ने का अलर्ट जारी किया गया है। लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है। रांची मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले तीन दिनों में झारखंड के कुछ जिलों को छोड़कर अधिकांश जिलों में 3 से 5 डिग्री तक तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। ऐसे में लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है। गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी गई है। वहीं, पूर्वानुमान में बताया गया है कि 9 दिसंबर तक राज्य के अधिकांश जिलों में सुबह में हल्का व मध्यम दर्जे का कोहरा या धुंध और बाद में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। राज्य में ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो राज्य के कुछेक हिस्सों में हल्की वर्षा हुई। सबसे अधिक अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस डाल्टनगंज का जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस गढ़वा का रिकार्ड किया गया। जबकि राजधानी का अधिकतम 23.1 डिग्री तो न्यूनतम 14.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। कोयलांचल में इन दिनों ठंड ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है। विगत एक सप्ताह से कोयलांचल सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में ठंडी हवाओं ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। ठंड के कारण मंगलवार को सुबह आठ बजे धूप निकली, पर उसकी तल्खी गायब थी। शाम को हवा की रफ्तार बढ़ने से लोगों को ठंड का एहसास होने लगा। मंगलवार को कोयलांचल सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे कम तापमान रहा। वहीं ठंढ के कारण सीसीएल के तमाम परियोजनाओं में कोयला उत्पादन भी प्रभावित होना शुरू हो गया है। ठंड का सबसे ज्यादा प्रभाव स्कूली बच्चों पर दिखाई पड़ रहा है। लोग ठंड से बचने के लिये अलाव का सहारा लेने लगे है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें