लोहरदगा: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड के लोहरदगा जिले में बीते गुरुवार को शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 3 अन्य घायल हो गए हैं।
आकाशीय बिजली गिरने की घटना कुडू थाना क्षेत्र के जामरी तालाब के पास हुई। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान तुलु उरांव के रूप में हुई है, जो साइकिल से जामरी गांव स्थित अपने घर लौटते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। पुलिस के अनुसार, तुलु को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि तुलु के साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति अर्जुन उरांव घटना में झुलस गया और उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि इस घटना में एक मोटरसाइकिल सवार और एक पैदल यात्री भी घायल हो गए, जिनका इलाज जारी है।
उधर, गुमला में भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 12 वर्षीय लड़की की मौत हो गई है। वह स्कूल से घर लौट रही थी। इस दौरान उसके ऊपर बिजली गिर गई जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। बता दें कि राज्य में 21, 22 और 23 मार्च तक बारिश का अलर्ट है। इस दौरान मौसम विभाग ने ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है। आज पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां के साथ-साथ रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ में कहीं-कहीं ओलावृष्टि, मेघ गर्जन होगा। पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ तथा साहिबगंज जिले के कुछ हिस्से में मेघ गरजने और वज्रपात की आशंका है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala