मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ठंड के मौसम से शहर गर्मी की ओर बढ़ रही है। तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। दिन में तेज धूप और रात में ठंड का अहसास हो रहा है। रविवार को शहर का तापमान बढ़कर 34.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। जबकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिलेगा। 18 फरवरी को हल्का बादल छाए रहेगा। जबकि 19 फरवरी से लेकर 22 फरवरी तक बादल के साथ-साथ हल्की बारिश भी होने की संभावना बनी हुई है। इस दौरान तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार, 19 से 22 फरवरी तक वर्षा होने की संभावना बनी हुई है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, झारखंड की राजधानी रांची, जमशेदपुर, बोकारो, पलामू और धनबाद में बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। ऐसे में लोगों को सतर्क होने की जरूरत है। चूंकि, मौसम में बदलाव होने से मौसमी बीमारियों की संख्या बढ़ जाती है। इस दौरान सर्दी-खांसी, एलर्जी, अस्थमा सहित अन्य मरीजों की संख्या में तेजी आती है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें