मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्यों के बीच विभागों का बंटवारा अब शुक्रवार को सुबह में होगा। मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद संभावना जताई जा रही थी कि देर शाम तक मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर देंगे। लेकिन गुरुवार को विभागों का बंटवारा नहीं हो सका। विभागों में इस बार व्यापक फेरबदल की उम्मीद नहीं है। संभावना जताई जा रही है कि पिछली सरकार में जो विभाग जिन दलों के कोटे के मंत्रियों के जिम्मे थे, वे ही विभाग इस बार भी उन दलों के मंत्रियों के पास रहेंगे। ऐसा होता है तो गृह, कार्मिक, कैबिनेट, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास, परिवहन, पथ निर्माण, पेयजल एवं स्वच्छता, जल संसाधन, पर्यटन, कला संस्कृति एवं खेलकूद विभाग आदि मुख्यमंत्री और झामुमो के मंत्रियों के जिम्मे रहेंगे। दूसरी तरफ, योजना एवं वित्त, कृषि एवं पशुपालन, ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज, स्वास्थ्य आदि विभाग कांग्रेस के मंत्रियों के खाते में आएंगे। राजद के मंत्री को श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग मिल सकता है। हालांकि विभागों का बंटवारा मुख्यमंत्री के विवेक पर निर्भर करेगा।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हेमंत सोरेन सरकार के कैबिनेट की बैठक शुक्रवार शाम तीन बजे से होगी। झारखंड मंत्रालय भवन में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में सभी मंत्री शामिल होंगे। इसमें राज्य के विकास से संबंधित कई प्रस्तावों पर स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। बता दें कि गुरुवार को ही हेमंत सरकार की कैबिनेट का विस्तार हुआ है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें