रांची में महिला सब-इंस्पेक्टर की बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान मौत हो गई। एसएसपी रांची द्वारा बताया गया कि, महिला सब-इंस्पेक्टर तुपुदाना ओपी के प्रभारी के पद पर पदस्थ थीं। हरियाणा में मंगलवार को अवैध खनन की जांच करने गए एक पुलिस उप अधीक्षक की डंपर से कुचलकर हत्या कर दी गई। अब ऐसा ही मामला झारखंड से सामने आया है। यहां राजधानी रांची में मंगलवार रात एक महिला सब-इंस्पेक्टर को वाहन चेकिंग के दौरान कुचल दिया गया जिससे उसकी मौत हो गई। संध्या टोपनो नाम की एक महिला सब-इंस्पेक्टर तुपुदाना ओपी के प्रभारी के पद पर तैनात थीं।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड के रांची में एक महिला SI की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई है। रांची के तुपुदाना थाने में पदस्थ महिला दारोगा संध्या टोपनो के साथ वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब वे अपराधियों का पीछा कर रहीं थीं। रांची के एसएसपी ने इस घटना पर बयान जारी किया है। उन्होंने बताया, ‘संध्या टोपनो नाम की एक महिला सब-इंस्पेक्टर की बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान मौत हो गई। वह तुपुदाना ओपी के प्रभारी के पद पर तैनात थीं। आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन सीज कर लिया गया है।’