झारखंड के जमशेदपुर के बर्मा माइंस इलाके में लाल बाबा ट्यूब कंपनी के टायर गोदाम में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग लगने से इस पूरे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत फैल गई है। आग लगने के बाद इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना पर दमकल विभाग आठ गाडि़यां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक, इस बीच गोदामों के आसपास लगी भारी वाहनों को लोगों ने हटाने का काम शुरू किया गया। आग की लपटें काफी तेजी से उठने लगी जो दूर ही दिखाई दे रही थी। काले धुएं से आसपास का इलाका भर गया जिसके कारण दमकलकर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने से लाखों के नुकसान होने का अनुमान है। बर्मामाइंस थाना प्रभारी आलोक दुबे पुलिसकर्मियों के साथ मौजूद रहे। सिटी डीएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि स्क्रैप गोदाम में आग लगी थी। कितने का नुकसान हुआ इसका पता नहीं चल पाया है।
#WATCH | Jharkhand: Fire broke out in a tyre warehouse in the Lal Baba Tube Company premises in the Burma Mines area of Jamshedpur. Several fire tenders are engaged in dousing the fire. Further details awaited. pic.twitter.com/WmUVxAVyuU
— ANI (@ANI) March 29, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें