मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, धनबाद के बाघमारा थाना क्षेत्र की जमुनिया नदी में करम पूजा की डाली के विसर्जन के दौरान 5 बच्चे नहाने के लिए नदी में उतरे और फिर गहरी धार में चले गए। पांचो बच्चे जब डूबने लगे तो कुछ लोगों की उन पर नजर पड़ी। उन्हें बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। इसके बाद उन्हें बीसीसीएल के क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इनमें से 2 बच्चे सलोनी कुमारी (14 वर्ष) और देवराज कुमार (10 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया।
मीडिया की माने तो, घटना की जानकारी मिलने के बाद बाघमारा विधायक दुल्लू महतो भी मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों ने इनमें से एक बच्ची का शव निकाल लिया है। दो अन्य की तलाश जारी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद बाघमारा विधायक दुल्लू महतो भी मौके पर पहुंचे। इन घटनाओं से इलाके में कोहराम मचा है। नदी के पास सैकड़ों लोग इकट्ठा हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



