मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक महिला समेत दो माओवादी मारे गए। इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी। जानकारी के अनुसार यह घटना पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय शहर से करीब 80 किलोमीटर दूर सोनुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक जंगल में बुधवार तड़के हुई।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोलहन रेंज के डीआईजी मनोज रतन चोथे ने बताया कि सोनुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक जंगल में सुबह करीब 6.35 बजे सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। तलाशी अभियान के दौरान एक महिला समेत दो शव बरामद किए गए। घटनास्थल से दो इंसास राइफलें भी बरामद की गई हैं। इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है। मनोज रतन चोथे की माने तो सुरक्षा बलों की टीम जंगल में सर्च अभियान चला रही थी। इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे माओवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई और दो माओवादियों को मार गिराया। फिलहाल अभी भी जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें