झारखंड: CM हेमंत सोरेन ने खूंटी में करोड़ो की योजनाओं का किया शिलान्यास

0
64

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज खूंटी के दौरे पर रहे। मुख्यमंत्री यहां के कचहरी मैदान में आयोजित “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने 437 करोड़ 48 लाख रुपए की 76 योजनाओं का शिलान्यास किया। सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 406 करोड़ 20 लाख रुपए की 27 योजनाओं का उद्घाटन भी किया। इस कार्यक्रम में 11,841 लाभार्थियों के बीच 88 करोड़ 64 लाख रुपये की परिसंपत्ति का भी वितरण हुआ। इनमें केसीसी से 4737 और मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से 15 समेत अन्य योजनाओं के लाभार्थी भी शामिल रहे।

मीडिया की माने तो, इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, इस कार्यक्रम का शुभारंभ खूंटी स्थित भगवान बिरसा मुंडा की जन्म स्थल उलिहातु से हुआ था। 2022 में भी इसका आयोजन किया गया और अब 2023 में तीसरे चरण के तहत राज्य के सभी पंचायत और गांव में इसका आयोजन उत्सव के रूप में किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा, “सरकार जो कार्य योजना आपके लिए बनाती है, उसकी गठरी बनाकर गांव-गांव, पंचायत -पंचायत शिविर लगाने का कार्य किया गया है। जब तक मैं हूं पदाधिकारी आपकी समस्याओं के समाधान हेतु आपके द्वार खटखटाने के लिए खड़े रहेंगे।”

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here